ऑनलाइन प्यार भाग 1
दो बेटे दो बहु और पति के होते हुए भी निभा अस्पताल के बेड पर पड़ी यही सोंच रही थी की जब अभी यह हाल है तो... शरीर के गिरने के बाद क्या ????? उमर के बढ़ने के साथ बीमारियां भी बढ़ती है और परिवार से अकेलापन भी... यूँ तो निभा जी अपने परिवार के लिये बहुत त्याग करके दो बेटे की देखभाल किये ओर जल्द ही समय से शादी कर दिए..। पर परिवार और अपनों की पहचान तो दुःख मे होती है। सुख मे तो पडोसी भी ख़ुशी मानाने आते है। अचानक शुगर ओर ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण निभा जी बाथरूम मे गिर पड़ी चोट भी आई... जैसे तैसे उन्हें एक निजी अस्पताल मे एडमिट करा दीया गया। अस्पताल वाले 4 दिन रहने की सलाह दे डाली.. पति और बेटे तो मानो की चाह रहे थे वो लोग जल्दी से एडमिट करा दिए। भला बहु को क्या ऐतराज की उसकी सास घर पर ना रहे और वो अपने तरीके से जिंदगी जिए। जिस बीमारी का इलाज घर पर रहकर हो सकता था उसके लिये निभा जी को एडमिट करा दीया गया। निभा जो भी इस बात को समझते देर ना की, दो दिन गुजर गए ना तो बहु ना बेटे ओर ना ही पति ने एडमिट करने के बाद अस्पताल मे मि...